आनंदवार

दिनांक 23. 11. 2019 को आयोजित आनंदवार गतिविधियों में कक्षा 1 एवं 2 के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कक्षा अध्यापिका एवं अध्यापकों ने बच्चों को टीचिंग लर्निंग मटेरियल बनाने में सहयोग किया एवं उनके साथ मिलकर कई नए-नए एवं अनोखे t.l.m. बनाएं। मिली दास राय मैडम ने फूलों की आकृति पर प्रोनाउंस और अपोजित शब्दों को बनाने में बच्चों की मदद की। सोमा चक्रवर्ती मैडम ने कप और स्टिक के माध्यम से is, am, are फ्लैशकार्ड्स बनवाया। झरना मैडम ने सिंगुलर प्लूरल फ़्लैश कार्ड होल्डर्स अन्य कई आकर्षक टीचिंग लर्निंग मैटेरियल्स बनवाएं। जयप्रकाश सर ने -ed वर्ड्स का सुंदर घूमने वाला टीचिंग लर्निंग मटेरियल बच्चों को बनाकर दिखाया और उनसे भी बनवाया। जेपी सर ने पतंग आकृति में चेन फ्लैशकार्ड्स बनवाए। सोमा दास मैडम ने भी क्राफ्ट पेपर की सहायता से कई आकर्षक एवं नवीन टीचिंग लर्निंग मैटेरियल्स बनाने में बच्चों की सहायता की। बच्चे बहुत खुश थे और सभी शिक्षिकाओं का एवं शिक्षकों का धन्यवाद दिया। सभी लोग इस पर सहमत हुए कि इन टीचिंग लर्निंग मैटेरियल्स को एक दूसरे के साथ साझा करेंगे एवं लर्निंग को बढ़ाने में मदद करेंगे।

 

 

Funday Activities 16.11.19

दिनांक 16 नवंबर 2019 को आनंद वार गतिविधियों के अंतर्गत कक्षा 1 एवं 2 के शिक्षकों ने बहुत सारे टीचिंग लर्निंग मैटेरियल बच्चों को बनाना सिखाया। मैडम सोमादास, मैडम सोमा चक्रवर्ती, मैडम ब्यूटी रहमान, सर जे पी, सर जहीरूद्दीन मौला का बहुत सराहनीय योगदान रहा। कक्षा तीसरी की निशी गंगवार मैडम ने बच्चों से मुखौटे बनवाए। कक्षा तीसरी की ही अन्नू मैडम ने बच्चों से फूलों का क्राफ्ट बनवाया. बच्चों ने जबरदस्त उत्साह से भाग लिया। लर्निंग मैटेरियल्स बनाने के लिए जरूरी सामग्री सभी को प्रदान की गई।

(फ़ोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

https://photos.app.goo.gl/p2wnZPHtxjxcHNrY7

Funday Activities of 3rd Feb. 2018

Follow the link to view the photos – https://photos.app.goo.gl/8Th4XJcLLwrMpnMz2

Follow the videos – https://www.youtube.com/watch?v=5dL1gSPHmo8, https://www.youtube.com/watch?v=zwRMMdumjS4, https://www.youtube.com/watch?v=3Y6msBxvrR0, https://www.youtube.com/watch?v=D9HN9ftj_to, https://www.youtube.com/watch?v=PEAkvUeO5vg,